– राहत योजना के तहत ओटीएस में मिल रहा बड़ा लाभ
फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र सुल्तानपुर घोष के अधीन अवर अभियंता (जेई) पीयूष कुमार सरकार की बिजली बिल राहत एवं ओटीएस योजना का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए लगातार गांव-गांव कैंप लगाकर जानकारी दे रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने सेमौरी और रामसराय गांव में उपभोक्ताओं से संवाद कर बिजली बिल छूट, ब्याज माफी, नेवरपेड बिजली बिल में छूट और किस्तों में भुगतान की सुविधा बताई।
टीम द्वारा घर-घर जाकर कनेक्शन नंबर के आधार पर बिल दिखाया गया और मौके पर योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई गई। मुख्य रूप से जेई पीयूष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चल रही ओटीएस योजना के तहत नेवरपेड उपभोक्ताओं को मूल धन पर 25 फीसदी छूट और पूरी तरह ब्याज मुक्त भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। उपभोक्ता चाहें तो एकमुश्त भुगतान कर सकते हैं या फिर किस्तों में रकम जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही कैंप में ग्रामीणों को वहीं उनका बकाया बिल निकालकर बताया गया और मौके पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही उपभोक्ताओं को यह भी बताया गया कि यदि कोई लाभ लेना चाहे तो क्षेत्रीय कार्यालय प्रेमनगर स्थित इंडियन बैंक के पास दावतपुर मोड़ वाले कार्यालय में सीधे पहुंचकर आवेदन कर सकता है। जेई ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता सीधे प्रेमनगर (दावतपुर मोड़) स्थित बिजली कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। उधर, लाइनमैन मनोज कुमार विश्वकर्मा, हलीम अहमद, रामनारायण उर्फ राजू, बचोले, सोनू मौर्य सहित टीम के अन्य कर्मचारियों ने भी ग्रामीणों से सीधा संवाद करके योजना की जानकारी दी और कहा कि किसी भी बिचौलिये के चक्कर में न पड़ें।
इनसेट बॉक्स
जेई पीयूष कुमार ने लोगों को किया जागरूक
जेई पीयूष कुमार ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि बिजली विभाग के नाम पर कोई अपरिचित व्यक्ति आपसे फोन पर ओटीपी मांगे तो कभी न दें। ओटीपी केवल क्षेत्रीय कार्यालय या संबंधित लाइनमैन को ही बताएं। यदि कोई ग्रामीण क्षेत्र में बिजलीकर्मी बनकर जानकारी मांगे तो सीधे कैंप या कार्यालय में पहुंचकर ही लाभ लें। उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ता स्वयं संपर्क करें ताकि योजना का लाभ सुरक्षित तरीके से मिल सके।
इनसेट बॉक्स
क्या है बिजली विभाग की राहत योजना
1. बकाया बिल पर ब्याज पूरी तरह माफ, उपभोक्ता केवल मूल धन ही जमा करेंगे। वर्षों से लंबित भारी-भरकम ब्याज समाप्त।
2. नेवरपेड उपभोक्ताओं के मूलधन पर 25% छूट जिनका बिल लंबे समय से नहीं जमा हुआ, उन्हें राहत।
3. एकमुश्त भुगतान करने पर अतिरिक्त छूट, कई उपभोक्ताओं को बिल तुरंत निपटाने पर अतिरिक्त लाभ।
4. किस्तों में भुगतान की सुविधा, उपभोक्ता को अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार राशि किश्तों में जमा कर सकते हैं।
5. योजना में तुरंत रजिस्ट्रेशन की सुविधा, कैंप स्थल पर भी पंजीकरण उपलब्ध, बिजली कार्यालय में प्रतिदिन व्यवस्था।
6. बिना किसी जुर्माने के भुगतान, अवसर देरी पर लगने वाला पेनल्टी शुल्क नहीं लगेगा।
7.
