निःशुल्क नेत्र शिविर में करीब 500 लोगों की जांच



फतेहपुर। राम लखन इंटर कॉलेज, राधा नगर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर विनय गुप्ता, डॉक्टर पंकज और डॉक्टर देवेंद्र ने लगभग पांच सौ लोगों की आंखों की जांच की।
शिविर के दौरान सहयोगी राम सिंह द्वारा जरूरतमंद मरीजों को दवाओं का वितरण किया गया, वहीं सहयोगी अर्जुन अनुरागी ने निःशुल्क चश्मों का वितरण किया। डॉक्टरों ने बताया कि जिन मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया है, उनका 29 दिसंबर को चित्रकूट में आगे का इलाज किया जाएगा। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में राम लखन गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजकरण, रज्जन, कल्लू सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे।