शाखा ग्राम सभा में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का भव्य भूमि पूजन



– विधायक विकास गुप्ता का हुआ जोरदार स्वागत

फतेहपुर। मंगलवार को अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र की शाखा ग्राम सभा में विधायक विकास गुप्ता के अथक प्रयासों से प्रस्तावित मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम के भूमि पूजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने विधायक विकास गुप्ता का फूल-मालाओं से स्वागत कर उनका आभार जताया।
इस अवसर पर उत्साहित जनता ने एक स्वर में विश्वास दिलाया कि वर्ष 2027 में अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र की जनता पुनः उन्हें विधानसभा भेजने का कार्य करेगी। वहीं विधायक विकास गुप्ता ने भी क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि वे आगे भी इससे अधिक विकास योजनाएं लाकर क्षेत्र को नई दिशा देंगे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक विकास गुप्ता ने बताया कि असोथर से विजईपुर मार्ग वर्षों से जर्जर हालत में था, लेकिन उनके प्रयासों से इस मार्ग के निर्माण को स्वीकृति मिली और वर्ष 2027 से पहले इसे बनवाकर जनता को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगातार वार्ता और प्रयासों के बाद शाखा ग्राम सभा में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम के भूमि पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं और इस अवधि में उन्होंने ऐसे कई कार्य कराए हैं, जो पूर्व के विधायकों के कार्यकाल में संभव नहीं हो सके। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि जनता 2027 में पुनः उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो 2027 से 2032 के बीच अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र में एक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की स्थापना कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें। आधिकारिक विवरण के अनुसार, शाखा ग्राम सभा में प्रस्तावित मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम लगभग 2.53 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया जाएगा, जिस पर लगभग 8 करोड़ 37 लाख 21 हजार रुपये की लागत आएगी। स्टेडियम में मल्टीपरपज खेल मैदान, 200 मीटर रनिंग ट्रैक, पवेलियन, खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, बाउंड्री वॉल, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग, दर्शक दीर्घा, ग्रीन एरिया, ओपन जिम सहित अन्य आधुनिक खेल सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। यह स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल प्रतिभा निखारने का सशक्त केंद्र बनेगा।
अंत में विधायक विकास गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनता जनार्दन का हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन करते हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रविन्द्र पाल सिंह, प्रकाश गुप्ता, विनोद पाण्डेय, राम महेश निषाद, संजय हाडा, सुरेश परमार, सुशील सिंह, हेमलता पटेल, अंकित शुक्ला, महेन्द्र प्रसाद अवस्थी, जय प्रकाश, सुधीर सिंह, रुद्र पाल सिंह, लाला सिंह, शशि भूषण शर्मा, राकेश सिंह, वाहिद खां, बुद्ध प्रकाश मौर्या, हरीलाल राजपूत, विक्रम सिंह, धनंजय सिंह, हरिदत्त भारती, गोरेलाल प्रजापति, महेन्द्र गुप्ता, दिनेश तिवारी, कृष्णमणि तिवारी, गौरव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर मौजूद रहे।