विजय दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित


कौशाम्बी। वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मंझनपुर कौशाम्बी में “पूर्व सैनिक कल्याण समिति जनपद कौशाम्बी” द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये। इस दौरान 1971 में भारत-पाक युद्ध में प्रतिभाग करने वाले भूतपूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद कौशाम्बी में निवास करने वाले भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने अपने कर्तव्य के दौरान वर्ष 1971 में हुए भारत पाक युद्ध एवं कई अन्य महत्वपूर्ण युद्ध/अभियान का हिस्सा रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर देश को गौरवान्वित किया है, समारोह में प्रतिभाग किये। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में भूतपूर्व सैनिकों के देशभक्ति एवं कर्तव्य निष्ठा की भावना की सराहना करते हुये आभार प्रकट किया गया एवं कहा गया कि सैनिकों के द्वारा किये गये त्याग और बलिदान से ही देश वासी अमन –चैन महसूस करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुये आश्वस्त किया।
इस अवसर पर “पूर्व सैनिक कल्याण समिति जनपद कौशाम्बी” के जिला अध्यक्ष दशरथ लाल करवरिया (हवलदार), संस्थापक शारदा प्रसाद वर्मा एवं अन्य सदस्यगणों द्वारा पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं आभार प्रकट किया गया।