कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ



– वैज्ञानिकों व कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

कौशांबी। कृषि विज्ञान केंद्र, कौशांबी परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा (16 से 31 दिसंबर 2025) का शुभारंभ मंगलवार को स्वच्छता शपथ कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन केंद्र के समस्त वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने स्वच्छता बनाए रखने और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की शपथ ली।
इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. अमित, डॉ. मीनाक्षी सहित केंद्र के अन्य वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं कृषि सखी उपस्थित रहीं। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन की आधारशिला है और इसे दैनिक जीवन की आदत बनाना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रस्तावित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की जानकारी भी दी गई।
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छ भारत अभियान को गति देने का संकल्प दोहराया गया।