कौशाम्बी। शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र सोनकर ने उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि जनसेवा एवं जनकल्याण के प्रति उनका संकल्प सतत एवं प्रतिबद्ध है।
जितेंद्र सोनकर ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं। जनसुनवाई के दौरान सड़क, साफ-सफाई, पेयजल, पेंशन सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं सामने आईं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने अपने सुझाव व शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं।
