कड़ा – कौशाम्बी। ठंड के मौसम को देखते हुए बाल वृद्ध नारी कल्याण समिति द्वारा दिसंबर माह में जरूरतमंद महिलाओं और बुजुर्गों को शाल एवं कंबल वितरित किए गए। समिति के कार्यकर्ता कौशाम्बी के बख्तियारा गांव पहुंचे, जहां ठंड से बचाव के उद्देश्य से गरीब व असहाय महिलाओं तथा वृद्धजनों को कंबल प्रदान किए गए।
इस मौके पर समिति की अध्यक्षा जया श्रीवास्तव ने कहा कि बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं, उन्हें स्नेह, सम्मान और देखभाल की आवश्यकता है। वहीं समिति सचिव प्रियंका द्विवेदी ने कहा कि महिलाएं देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें आगे बढ़ने के अवसर मिलना जरूरी है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज व देश का नाम रोशन कर सकें। कंबल वितरण कार्यक्रम में संस्था की कार्यकर्ता ममता सिंह, आकाश श्रीवास्तव, सत्यवती श्रीवास्तव, अरुनेद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
