प्राथमिक विद्यालय अस्ती में तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

फतेहपुर। नगरक्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय अस्ती में तीन दिवसीय समरकैंप एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभआज सत्र के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल एवं सभासद माया पटेल ने फीता काटकर किया। नगर क्षेत्र खंड शिक्षा अधिकारी जिलेदार सिंह द्वारा नव प्रवेशी एवं विद्यालय के समस्त बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई तथा उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका आसिया फारुकी ने बताया की सरकार एवं विभाग के मंशानुरूप बच्चों का विद्यालय में नामांकन बढ़ाने, ठहराव एवं स्किल डेवलपमेंट के दृष्टिगत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय द्वारा किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस बच्चों द्वारा पूल एक्टिविटी, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अन्य दिवसों में केक मेकिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, एकांकी, नुक्कड़ नाटक, पपेट शो, फैशन शो आदि रोमांचकारी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया इस दौरान कई अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।