पांच दिवसीय बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) प्रशिक्षण शुरू



फतेहपुर। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को भाषा और गणित  विषय को सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाने व सीखने में रुचि पैदा करने के उद्देश्य से शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण के दो बैच का प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। धाता खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ  किया।
बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान तथा एनसीआरटी पाठ्य पुस्तकों पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण की शुरुआत बीआरसी में की गई। प्रशिक्षण दो बैच जिसमें 50-50 शिक्षकों रखा गया है। कक्षा तीन की पाठ्यपुस्तक वीणा-एक एवं गणित माला-एक पुस्तक पर आधारित संबंधित विषयों को सरल रूप से बच्चों को समझने की प्रक्रियाओं से शिक्षकों को दक्ष किया गया।
प्रशिक्षण अजय प्रताप सिंह, अवनीश कुमार सिंह, शशांक सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, शिक्षक जिसमें प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक शिक्षामित्र मौजूद रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण की शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में बताया कि प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है। नई पुस्तकें इसी वर्ष एनसीईआरटी द्वारा संचालित की गई हैं अतः आप सभी शिक्षक प्रशिक्षण के महत्व को समझते हुए सीखें और इसका प्रयोग विद्यालय में करें ताकि प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा हो सके। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता एआरपी सारिका केसरवानी, निरपत सिंह , आशीष शुक्ला, शंकर दयाल सिंह ने अपने विषय में शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। वहीं एल एल एफ से मोहर सिंह, अजय भारती, प्रकाश मोदनवाल  तकनीकी सहयोग में लगे रहे।
प्रशिक्षण में अजय प्रताप सिंह, शशांक सिंह, अवनीश कुमार सिंह, पुष्प राज सिंह, सुनील कुमार सिंह, अरविंद सिंह, रश्मि सिंह, अनुराधा गौतम, फायदा सिद्दीकी, पूनम देवी, किरण देवी कौशल्या देवी सहित एक सैकड़ा शिक्षक मौजूद रहे।
बीआरसी कार्यालय के कर्मचारी प्रमोद पांडेय, सुमन लता, सतीश कुमार पांडेय, वेद नारायण द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह, कल्यान सिंह, नितिन सिंह, सुमन लता आदि द्वारा सहयोग दिया गया।