फतेहपुर पुलिस ने ‘Run for Unity’ के माध्यम से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

– लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उमड़ा उत्साह, पुलिस कर्मियों ने दिखाई देशप्रेम की मिसाल

फतेहपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज जनपद फतेहपुर में पुलिस विभाग द्वारा “Run for Unity” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल सरदार पटेल की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप था, बल्कि देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने का प्रतीक भी बना।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह ने सुबह 7:00 बजे रिजर्व पुलिस लाइन फतेहपुर से हरी झंडी दिखाकर किया। पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल भारत की अखंडता के शिल्पकार थे, उन्होंने विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत की नींव रखी। आज का यह आयोजन उनके अदम्य साहस, नेतृत्व और देशभक्ति की प्रेरणा को याद करने का अवसर है।
“Run for Unity” के तहत 2.5 किलोमीटर लंबी दौड़ का आयोजन किया गया, जो पुलिस लाइन से शुरू होकर पुनः वहीं समाप्त हुई। इस दौड़ में अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी लाइन, पुलिस अधिकारीगण, रिक्रूट आरक्षी तथा जनपद के सभी थानों के पुलिसकर्मी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। सभी प्रतिभागी एकता, अनुशासन और देशप्रेम का प्रतीक बनकर दौड़ते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में जोश और गर्व का माहौल व्याप्त रहा। प्रतिभागियों ने नारे लगाए – “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “जय सरदार, जय एकता”। इससे पूरे पुलिस लाइन परिसर में एकता और देशभक्ति की भावना गूंज उठी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि “आज के दिन हमें सरदार पटेल के योगदान को याद कर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। पुलिस बल न केवल कानून-व्यवस्था की रखवाली करता है, बल्कि समाज को एकता और सामूहिकता का भी संदेश देता है।”
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को सराहना स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों व कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली, जिसमें देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा के प्रति निष्ठा प्रकट की गई। “Run for Unity” के माध्यम से फतेहपुर पुलिस ने न केवल लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भारत की शक्ति उसकी एकता में निहित है।