– भाकियू पदाधिकारियों सहित प्रशासनिक अमला भी रहा मौजूद
फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अखरी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर के पीड़ित परिवार का हाल-चाल जानने के लिए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह और जिला महासचिव नवल सिंह संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे और परिवार को हर संभव मदद दिलाने का वादा किया।
इसके साथ ही वहां उपस्थित नायब तहसीलदार विजय प्रकाश त्रिपाठी, थरियांव सीओ वीर सिंह साथ ही हथगाम थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश गुप्ता से परिवार की सुरक्षा के साथ अन्य सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की।
बताते चलें कि अखरी गांव में प्रधान पुत्र एवं किसान नेता पप्पू सिंह, उनके भाई अनुज सिंह उर्फ पिंकू सिंह तथा पुत्र अभय सिंह को 10 अप्रैल की सुबह गांव के ही रहने वाले दबंग सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह ने अपने पुत्रों एवं साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया था जिसमें तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच मुख्य आरोपी सुरेश सिंह की पत्नी व बहू अपने रिश्तेदारों के साथ गांव स्थित घर में रहने के लिए गए थे, जहां पर ग्रामीणों के विरोध के बाद सभी को पुलिस सुरक्षा में वापस लौटना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो वाहन पर भी ईट पत्थर चला कर क्षतिग्रस्त कर दिया था, इसी मामले में पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी को घोर लापरवाही का दोषी मानते हुए लाइन हाजिर की कार्यवाही भी की थी। इसके अलावा पीड़ित परिवार को प्रशासन से मदद दिलाये जाने के लिए कहा गया था वह भी अभी तक पूरी नहीं हुई है। 75 लाख रुपए मुआवजा देने की जगह पर 15 लाख दिया गया है, अनुज की विधवा मनीषा को अभी नौकरी नहीं मिली है तथा आठ सुरक्षा कर्मी की जगह मात्र चार ही सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं इस बाबत भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने नयाब तहसीलदार से कहा कि सारी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए।
उक्त मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह व अन्य के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला और हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले के अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है, लेकिन शासन की तरफ़ से अभी तक कोई सहयोग नहीं मिला।
इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के अलावा युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, जिला महासचिव नवल सिंह, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, युवा मीडिया प्रभारी पंकज कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपक मौर्य, संजीत यादव प्रधान, संगठन मंत्री धनंजय सिंह, तहसील महासचिव सोलंकी सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विजयीपुर जीतेन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे हैं।
