शिक्षक की पत्नी ने अपने पति की स्मृति में वाटर कूलर दिया दान

– बीआरसी कैम्पस ऐरायां में लगवाया फ्रीजर

फतेहपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र ऐराया में स्वर्गीय मोह्म्मद सईद जोकि प्राथमिक विद्यालय मांझखोर में सहायक अध्यापक थे, जिनकी मृत्यु 3 सितम्बर 2024 को हो गयी थी उनकी याद में उनकी पत्नी समीरा बानो द्वारा शिक्षकों व बीआरसी में आधार बनवाने आने वाले बच्चों के ठंडा पानी पीने हेतु एक बड़ा वाटर कूलर दान में दिया गया। वाटर कूलर का उद्घाटन रत्नामणि मिश्रा खंड शिक्षाधिकारी ऐरायां द्वारा किया गया। इस अवसर पर समीरा बानो द्वारा दो पौधे बीआरसी कैम्पस में लगाए गए। इस मौके पर रत्नामणि मिश्रा खंड शिक्षाधिकारी, प्रकाश शंकर मोदनवाल (मण्डल सह संयोजक), धर्मेंद्र कुमार साहू (जिला संयोजक), विपिन श्रीवास्तव (जिला सह संयोजक), उदित नारायण (जिला सह संयोजक), आशीष शुक्ला (जिला सह संयोजक एवं ब्लॉक प्रभारी), दिलीप कुमार सिंह (ब्लॉक संयोजक ऐरायां), अरुण सोनकर (ब्लॉक आई०टी०सेल ऐरायां), संतोष पाल (ब्लॉक सह संयोजक ऐरायां), अशोक सिंह (सक्रिय सदस्य ऐरायां) एवं समीरा बानो आदि लोग उपस्थित रहे।