– ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न का शिकार थी विवाहित महिला
फतेहपुर। रविवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ पीड़ित महिला तथा परिजनों को लेकर औंग थाना क्षेत्र के दुर्गागंज निवासी मैना देवी जिसकी शादी प्रदीप पुत्र रमेश कुमार के साथ हुई थी लेकिन शादी के बाद से मैना देवी को ससुराल में महिला उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा जिसमें अक्सर गाली, गलौज, मारपीट तथा मारने की धमकियों जैसी घटनाओ से गुजरना पड़ता था। पीड़िता परेशान होकर अपने मायके माता – पिता के पास रहने को मजबूर हो गयी थी। पीड़िता का पति प्रदीप तथा देवर सचिन ने पीड़िता तथा उसके माता – पिता को अक्सर धमकी दिया करते थे और मैना देवी को अपने घर में नहीं रखेंगे, बेहाल पीड़िता तथा उसके परिजन न्याय की आस में कई महीने से भटक रहे थे।
मामले की जानकारी गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के पास पीड़िता पहुंचकर न्याय के लिए मदद मांगी तभी संगठन की अध्यक्ष ने पीड़िता को लेकर थाने पहुंची और थाना प्रभारी को विस्तार पूर्वक मामले को संज्ञान में अवगत कराया ऐसी घृणित मानसिकता युक्त लोगों पर कार्यवाही की माँग करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही तथा थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस ससुरालीजनों को थाना लेकर पहुंची। दोनों पक्षों के सभी तथ्यों को समझा गया और पीड़िता की तहरीर ली गई। थाना प्रभारी ने गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल, संगठन पदाधिकारियों तथा दुर्गागंज प्रधान सहित सभी के समक्ष ससुरालियों से लिखित समझौता पत्र लिखा कर अंतिम चेतावानी देते हुए जमकर फटकार लगाई और सबक सिखाया। पीड़िता मैना देवी को ससुराल भेजा गया। ससुरालीजनों ने भरोसा दिलाया कि अब ऐसा नहीं होगा, यदि अब ऐसा हुआ तो उसे न्याय भेजकर सजा दिलाई जाएगी। इस प्रकार से मामले में परिजनों ने गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक और पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सरला सिंह, प्रीती देवी, रंजना, सुनीता, आमना, सुमन, विजमा, आदित्य आदि लोग रहे।
