प्रेमनगर कस्बे में वार्षिकोत्सव मेला व दंगल का हुआ शुभारम्भ: – दो दिवसीय मेले का आंनद लेने के लिए लगभग सैकड़ों गाँव की भीड़ हुई इक्क्ठा,
– जनपदीय एंव अंतर्जनपदीय पहलवानों ने भी दंगल में पहुंच कर दिखाया दांव पेंच
फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर में मंगलवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत तरिके से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मेला वा दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें जिले से लेकर तहसील क्षेत्र तक के दुकानदारों ने आकर मेला की शोभा बढ़ाई तो वहीं पर क्षेत्रीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को रंग-बिरंगे खिलौने एवं खाद्यान्न तरह-तरह की मिठाइयां लगाकर मेले का आयोजन किया गया।
तो वहीं दूसरी थाना क्षेत्र के दुराज – दराज से सैकड़ो गांव के मेला देखने के लिए नौनिहाल बच्चों एवं वृद्ध और नई-नवेली दुल्हन भी मेले का आनंद लेने पहुंची। मेले के आयोजन में जनपदीय एंव अंतर्जनपदीय और प्रदेशिक पहलवानों ने भी दंगल में पहुंच कर अपनी कला दिखाने के लिए शिरकत किया।
*मौके पर थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह चंदेल की निगरानी में भारी भरकम पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से जगह-जगह पर तैनात रहें।*
इस मौके पर मेला अध्यक्ष – विजय तिवारी, उपाध्यक्ष – इबरार अहमद, संरक्षक – इस्तेयक बेग उर्फ़ भुट्टू पूर्व प्रधान,
दंगल प्रभारी – भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेमनगर
लेखा अध्यक्ष- राहुल साहू, दंगल प्रभारी महेंद्र कुमार के साथ कामता साहू,रवि अग्रहरि,इंद्रजीत मौर्य, गुड्डू सोनी,जुल्फेकार अली,मोहम्मद हसन, संदीप निर्मल,प्रिंस तिवारी, शिवम सोनी, भोले सहित तमाम सहयोगिकरण मौजूद रहे
