सड़क दुर्घटना रोकथाम को लेकर पुलिस सक्रिय, एसपी ने क्रिटिकल कॉरिडोर टीम को दिए निर्देश



– एसपी ने टीम के दायित्व व कार्यप्रणाली विस्तार से समझाए, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर रहा विशेष फोकस

फतेहपुर। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जीरो फैटलिटी डिस्ट्रिक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
इस दौरान जनपद में नियुक्त क्रिटिकल कॉरिडोर टीम (सीसीटी) को सड़क दुर्घटना की स्थिति में त्वरित राहत कार्य के लिए प्राथमिक चिकित्सा (फ़र्स्ट एड) प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दुर्घटना के बाद शुरुआती मिनटों में किए जाने वाले आवश्यक कदम, घायल को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के तरीके, रक्तस्राव रोकने की प्रक्रिया, सीपीआर सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने टीम के सदस्यों को उनके दायित्वों और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंचे, प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराए और यातायात को सुचारू बनाए रखने में सहयोग दे। एसपी ने कहा कि जीरो फैटलिटी डिस्ट्रिक्ट लक्ष्य तभी पूरा होगा जब टीम तेजी, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करे। हर सदस्य को अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करने की सलाह दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था सुधारने, दुर्घटना-प्रभावित क्षेत्रों की पहचान करने और क्रिटिकल कॉरिडोर को सुरक्षित बनाने की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।