– चेकिंग अभियान के तहत 322 वाहन का चालान और 3 वाहन सीज किए गए
फतेहपुर। नवंबर माह में चल रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर और क्षेत्राधिकारी यातायात बृजमोहन राय के पर्यवेक्षण में केंद्रीय विद्यालय मधुपुरी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम हुआ।
प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक लालजी सविता और उनकी टीम ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। बच्चों को हेलमेट पहनने, सड़क पार करने के सही तरीके, ट्रैफिक सिग्नल का महत्व और वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने जैसी जरूरी बातें समझाई गईं। कार्यक्रम में छात्रों को पंपलेट और जागरूकता सामग्री भी बांटी गई। इसी के साथ जिले में यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया। दोपहिया वाहनों, बिना नंबर प्लेट, बिना फिटनेस और नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने के मामलों में कार्रवाई की गई। हाईवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को भी हटवाया गया।
अभियान के दौरान 03 वाहनों से 5000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया, 322 वाहनों का चालान किया गया और 3 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। आगे भी जागरूकता और चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
