बाल दिवस पर रेडक्रास सोसाइटी ने रक्तदान शिविर और दिव्यांग बच्चों संग मनाया उत्सव



– कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए लगा रक्तदान शिविर

फतेहपुर। बाल दिवस के मौके पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी और डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन की ओर से मानवता और सेवा का सुंदर उदाहरण पेश किया गया। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन और कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, वर्मा चौराहा में रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि, स्कूल प्रबंधक संजीव पटेल और रेडक्रास चेयरमैन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रबंधक संजीव पटेल और प्रधानाचार्या सीमा बाजपेयी ने खुद भी रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। इसके अलावा 5 लोगों ने अगले रक्तदान शिविर में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया। सभी रक्तदान करने वालों को मुख्य चिकित्साधिकारी और रेडक्रास चेयरमैन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को रेडक्रास की टीम ने श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में जाकर बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। डॉ अनुराग ने बच्चों को बिस्कुट, टॉफियां और गुब्बारे देकर खुशियां बांटीं। उपहार पाकर दिव्यांग बच्चे बेहद खुश नजर आए और अपनी खुशी इशारों में जताई। डेंगू से बचाव और बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को होमियोपैथिक दवा भी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के प्रति प्यार और समाज में सेवा की भावना को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर रीता सिंह तोमर, सुरेश श्रीवास्तव, सीताराम यादव, चैतन्य कुमार, अशोक शुक्ल, बृजकिशोर, विनोद कुमार, श्लोक कुमार, अमन मिश्रा सहित जिला अस्पताल रक्त केंद्र की टीम मौजूद रही।