फतेहपुर। पटेल नगर चौराहा पर आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट द्वारा गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान में उन बाइक सवारों को लगभग आधा सैकड़ा हेलमेट वितरित किए गए, जो बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे। साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि “हर व्यक्ति को स्वयं समझना चाहिए कि उसकी जान कैसे सुरक्षित रहेगी। सीट बेल्ट और हेलमेट लगाना अनिवार्य है, ताकि किसी भी परिवार की खुशियाँ सड़क हादसों में न छिनें।” कार्यक्रम के जरिए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने की अपील की गई।
कार्यक्रम में सदर क्षेत्र अधिकारी गौरव शर्मा, यातायात क्षेत्र अधिकारी बृजमोहन राय, लाल जी सविता, तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी अभिनव यादव, अमित सरण, अमित सोनी, जिला वितरक अध्यक्ष अनिल सिंह गौतम, अभिलाष गुप्ता, मोहम्मद आसिफ, इमरान अहमद, अभय गुप्ता समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
