वृद्धाश्रम ओसा में वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित



कौशाम्बी। वृद्ध केयर क्वालिटी ऑफ लाइफ फाउंडेशन द्वारा निर्मल तमसा सेवा समिति के समन्वय से वृद्धाश्रम, ओसा में वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों के जीवन को अधिक सहज, आत्मनिर्भर और सम्मानजनक बनाना रहा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्मल तमसा सेवा समिति के सचिव आलोक राय ने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम एवं दिव्यांग वृद्धजनों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार ट्राइसाइकिल, बैसाखी, व्हील चेयर, वॉकिंग स्टिक, हियरिंग मशीन, घुटनों की बेल्ट एवं कमर की बेल्ट जैसे सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। आलोक राय ने कहा कि इन सहायक उपकरणों से वृद्धजनों को चलने-फिरने और सुनने में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा मानसिक तनाव और अवसाद में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि सहायक उपकरणों के उपयोग से वृद्धजनों की शारीरिक एवं सामाजिक क्षमता में वृद्धि होगी और वे अपने दैनिक कार्य स्वयं करने में सक्षम हो सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दिया। लाभार्थियों ने इस पहल के लिए संस्था का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बुजुर्गों के जीवन को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।