कौशाम्बी। थाना करारी पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी मुकदमा संख्या 131/2025, धारा 105 बीएनएस के तहत की गई है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 14 अप्रैल 2025 को रनिया देवी पत्नी श्रीपाल सिंह, निवासी भैला मकदूमपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उनका पुत्र शिव नारायण गांव के ही खेलाड़ी उर्फ राम खेलावन के घर पर रहकर वहीं भोजन करता था। आरोप है कि दिनांक 12 अप्रैल 2025 को खेलाड़ी उर्फ राम खेलावन एवं अन्य लोगों ने शिव नारायण को जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना करारी पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश शुरू की। लगातार दबिश और चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर बुधवार को वांछित अभियुक्त खेलाड़ी उर्फ राम खेलावन पुत्र पुर्रा उर्फ रामदुलारे निवासी भैला मकदूमपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना करारी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।
