इसराइली सेना ने कहा कि उसकी वायुसेना ने तेहरान में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर ‘एक साथ कई हमले किए हैं’.
यह बयान उस समय आया है जब ईरानी मीडिया ने बताया है कि ईरान की राजधानी में धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं, और शहर के ऊपर धुएं का एक बड़ा ग़ुबार उठता हुआ एक वीडियो में दिखा.
इससे पहले इसराइली सेना ने बताया था कि उसने ईरान के छह एयरपोर्ट पर हमला किया है.
सेना के मुताबिक़, इन हमलों में 15 एयरक्राफ़्ट नष्ट कर दिए गए और रनवे को नुक़सान पहुंचाया गया है.
