फतेहपुर। हल्की छुटपुट बारिश होते ही भीषण उमस भरी गर्मी बढ़ने से बीमारियां भी बढ़नी शुरू हो गई जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशन पर ऐरायाँ विकासखंड के करमेपुर ग्राम पंचायत में समाजसेवी सुनील कुमार पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी अर्पण अग्रवाल की मौजूदगी में नाला – नाली की साफ – सफाई एवं चूना, ब्लीचिंग पाउडर, लार्वा इत्यादि नाला में छिड़काव किया गया जिससे गाँव में गंदगी के कारण बीमारियां दूर रहें। साथ ही गाँव की सभी गलियों में भी साफ सफाई कराया गया और सभी को घरों से निकलने वाला कूड़ा को बाहर सर्वजनिक स्थानों पर नहीं डालने का निवेदन किया गया है क्योंकि इससे गंदगी फैलती है, गंदगी से अनेकों प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं।
इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव अर्पण अग्रवाल ने कहा कि यदि कूड़ा गाड़ी नहीं आती है तो पंचायत भवन में मेरा नंबर और अधिकारियों का नंबर लिखा हुआ है सीधे पंचायतवासी वार्ता कर सकते हैं।
