फतेहपुर। कस्बा हथगाम में एवन मोबाइल शॉप का उद्घाटन हुआ है जोकि हथगाम का सबसे बड़ा मोबाइल शोरूम है जहां थोक एवं फुटकर मोबाइल बिक्री के साथ ही मोबाइल एसीसीरीज मिलने व मोबाइल रिपेयरिंग का काम एक ही छत के नीचे होगा।
मोबाइल शोरूम का उद्घाटन संचालक मोहम्मद शोएब के पिता मोहम्मद शमशुद्दीन ने किया। इस दौरान नगर व अन्य जगह के संभ्रांत लोग मौजूद रहे हैं। वहीं संचालक मोहम्मद शोएब ने कहा कि एवन मोबाइल शॉप में हर कंपनी के एवं हर कीमत के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं साथ ही उचित दर पर मोबाइल रिपेयरिंग का भी काम किया जाता है।
