MP गजब है… तहसीलदार ने बनाया 3 रुपए सालाना का आय प्रमाण पत्र

मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा बनाया गया थीम एमपी अजब है, एमपी गजब है का वास्तविक प्रकरण अब सामने आया है और थीम सटीक साबित हुई है।
सतना जिला के कोठी तहसील में तहसीलदार ने एक आय प्रमाण पत्र जारी किया है जो अब चर्चा का विषय बनते हुए सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। दरअसल, वायरल हो रहे इस आय प्रमाण पत्र में सतना जिले के कोठी तहसील के तहसीलदार सौरभ द्विवेदी द्वारा 22 जुलाई 2025 को एक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसका प्रमाण पत्र क्रमांक – RS/429/0111/47635/2025 /बी-121/2025 है। जारी इस आय प्रमाण पत्र में रामस्वरूप पुत्र श्याम लाल, निवासी ग्राम – नायगाव,  तहसील – कोठी, जिला – सतना (मध्य प्रदेश) के परिवार की समस्त स्त्रोतों की वार्षिक आय ₹3 (रुपए तीन) मात्र  लिखी गई है।
हालांकि, हम इस वायरल आय प्रमाण पत्र के दस्तावेज की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन यदि ऐसा है तो वाकई में एमपी अजब – गजब है।
मध्य प्रदेश शासन को गंभीरता से इस प्रकरण को लेना चाहिए और तत्काल रूप से कड़ा कदम उठाए अन्यथा राजस्व प्रशासन के साथ ही सरकार की किरकिरी भी तय है।