फतेहपुर। “हमें चाहिए हमारा अधिकार – पृथक बुंदेलखंड राज्य!” इसी संकल्प के साथ बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे ‘एक राखी बुंदेलखंड के नाम’ महाअभियान का 20वां दिन मंगलवार को विजयीपुर विकास खंड के गोदौरा ग्राम में जनजागरण कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ‘बुंदेलखंडी’ ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य की मांग आज प्रत्येक घर-गांव की आवाज़ बन चुकी है। यह आंदोलन अब जन-जन का आंदोलन है। बुंदेलखंड की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं। जब तक पृथक राज्य नहीं बनता, यह संघर्ष थमेगा नहीं। हम विकास, रोजगार, जल और सम्मान के लिए यह राखी आंदोलन चला रहे हैं, जो अब गांव-गांव में लहर की तरह फैल चुका है।
प्रधानाचार्य राम अभिलाष मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के नाम राखियाँ भेजकर हम उन्हें याद दिला रहे हैं कि बुंदेलखंड अब अपने भविष्य के प्रति जागरूक हो चुका है। यह अभियान पूरी तरह जनसहयोग से चल रहा हैl
ब्लॉक अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी ने कहा इस अभियान ने गांव-गांव में चेतना की लौ जला दी है। लोग भावनात्मक रूप से जुड़ रहे हैं और अब हर आयु वर्ग के लोग बुंदेलखंड राज्य की आवाज़ बन चुके हैं। कार्यक्रम में “एक राखी – एक संकल्प – एक राज्य : बुंदेलखंड” जैसे नारों ने माहौल को आंदोलित कर दिया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, महिलाएं, ग्रामीण बुजुर्ग और युवा शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री को राखियाँ भेजकर उनसे बुंदेलखंड राज्य के रूप में रक्षाबंधन का उपहार मांगा। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय चेतना और राज्य गठन की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित हुआ।
बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन ने पकड़ा जोर, अभियान के 20वें दिन भी चली मुहिम
