प्रयागराज। श्रृंग्वेरपुर धाम के परिक्षेत्र परानूपुर में प्रख्यात श्रीराम कथा राजन जी महाराज के कथा मण्डप में श्रीराम कथा के आयोजन में आयोजकों के विशेष आमंत्रण पर उपस्थित प्रभु श्रीराम के बालसखा निषादराज गुह्य के मूल वंशज श्रृंग्वेरपुर महाराज डॉ० बी.के.कश्यप “निषाद” एवम् परिजनों ने व्यास पीठ पर राजन जी महाराज को स्मृति चिन्ह् स्वरुप मित्रता भाव को प्रदर्शित करती हुई, भगवान श्रीराम व निषादराज की आलिंगनबद्ध प्रतिमा अर्पित कर अभिनन्दन किया, राजन जी महाराज श्रृंग्वेरपुर महाराज से स्नेहवश कहा कि क्या संपूर्ण श्रीराम कथा का आनन्द लेंगे? श्रृंग्वेरपुर महाराज ने प्रत्युत्तर में कहा कि ऐसा अद्भुत दिव्य एवं मनोहर श्रीराम कथा को मध्य में छोड़ कर हम तो जा ही नहीं सकते, तत्पश्चात राजन जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए श्रृंग्वेरपुर महाराज के शीश पर दोनों अपने हाथ रख दिए।
श्रृंग्वेरपुर महाराज डॉ० बी.के.कश्यप “निषाद” ने बताया कि पूज्य पं० राजेश कुमार तिवारी, राजन जी महाराज एक प्रसिद्ध एवं अद्भुत श्रीराम कथा मर्मज्ञ व भजन प्रस्तोता हैं। जगतभर में महाराज जी के शिष्य हैं जो सनतान का ध्वज लहरा रहे हैं…. श्रीराम रूपी अमृत कथा वृष्टि श्रृंग्वेरपुर परिक्षेत्र पावन धरा, परानूपुर, प्रतापगढ़ में आयोजित है।
“श्रीराम कथा अमृत वृष्टि” करने हेतु कथावाचक राजन जी महाराज जब कथा स्थल पहुँचे तो कथा के आयोजक “सनातनी युवा आनंद पांडेय” एवं कथा आयोजन में सम्मिलित “स्वयंसेवक” की अद्भुत व्यवस्था देख किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए। दिव्य एवं भव्य व्यवस्था देख राजन जी महाराज ने कथा के आयोजकों का आभार व्यक्त किया और व्यासपीठ से कहा कि मैं पिछले डेढ़ से अधिक दशक से राम कथा कह रहा हूँ परन्तु इतनी बड़ी संख्या में श्रीराम भक्तों, दिव्य व्यवस्था, प्रेम व समर्पण अभी तक किसी कथा में नही देखा।
