– जिलाधिकारी के निरीक्षण से क्षेत्र में हो रहें सही काम
कौशाम्बी। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर पंचायत सिराथू सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल-जमाव, निर्माणाधीन विद्यालय और स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगर पंचायत सिराथू के वार्ड संख्या–4 हौलीपर, विद्यालय मार्ग में जल-जमाव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मार्ग को ऊंचा किए जाने के लिए नगर पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि आमजन के सुगम आवागमन के लिए मार्ग के पास अस्थायी रूप से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही जल-जमाव की निकासी के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन उच्च प्राथमिक विद्यालय, हौलीपर का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित ठेकेदार से स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही नगर पंचायत के अवर अभियंता को विद्यालय परिसर में शौचालय निर्माण कराने के निर्देश भी दिए। वहीं जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेलरहा पश्चिम का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सक डॉ. हर्ष किरन से प्रतिदिन की ओपीडी, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा अस्पताल व परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से बनाए रखी जाए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएचओ से उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अनंत अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
