तकनीकी शिक्षा के विस्तार से ही साकार होगा विकसित राष्ट्र का सपना



कौशाम्बी। राजकीय हाई स्कूल लौधना में शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल अमीरतापुर डॉ. रामधीरज शुक्ल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में डॉ. शुक्ल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देकर ही देश को विकास की राह पर आगे ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि विद्यालय आधुनिक तकनीक के साथ शिक्षा को आगे बढ़ाएं, तभी विकसित राष्ट्र का सपना पूरा होगा। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों के छोटे-छोटे समूह बनाकर उनकी शैक्षणिक कठिनाइयों को पहचानें और उनका समाधान कराएं। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए डॉ. शुक्ल ने कहा कि परीक्षा को अवसर के रूप में लें और समय प्रबंधन के साथ प्राथमिकता तय कर पढ़ाई करें। तनावमुक्त होकर अध्ययन करने से ही बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अहमद सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना विद्यालय और शिक्षकों की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसके प्रति सभी सजग हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यालय के शिक्षक पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अश्वनी कुमार द्विवेदी ने किया। समारोह में प्रतिमा सिंह प्रधानाचार्य, रेणु पाल प्रधानाचार्य, राकेश सिंह, पंकज सिंह, विनीत सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व विद्यालय के शिक्षक लवलेश कुमार, अमिता सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।