फतेहपुर। जिले में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया जिससे लोगों में दहशत सी फैल गई है। घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के दरौली गांव की है जहां पांच सौ रूपए के लेनदेन के विवाद में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया है।
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि छोटे भाई राजेन्द्र और बड़े भाई वीरेंद्र पुत्रगण रामा निवासी दरौली थाना गाजीपुर के बीच झगड़ा हो रहा था जिसमें पांच सौ रुपये का लेनदेन था, इसी बीच छोटे भाई राजेंद्र ने बड़े भाई वीरेंद्र पर ईंट से प्रहार कर दिया जिससे वह घायल हो गया। परिजन गम्भीर हालात में वीरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जाफरगंज द्वारा बताया गया कि परिजन द्वारा मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
