लखनऊ।पेरियार ललई सिंह यादव (01 सितम्बर 1911 – 07 फरवरी 1993)
सामाजिक न्याय के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले सामाजिक न्याय के योद्धा,
महान समाजसेवक एवं क्रांतिकारी,
जिन्होंने अनेक पुस्तकों की रचना की, जिसने पाखंड,छुआछूत ,शोषण और अन्याय की जड़ों को हिला दिया।इन्हीं साहस और विचारों के कारण उन्हें उत्तर भारत का “पेरियार” कहा गया।
ऐसे उत्तर भारत के पेरियार ललई सिंह यादव की जयंती पर उनकी पुण्यस्मृतियों को शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय बांस शिल्पी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार धरकर द्वारा महासंघ कार्यालय हिंद सिटी इलाहाबाद पब्लिक स्कूल देवा रोड चिनहट लखनऊ पर किया गया।जिसका संचालन प्रवक्ता डी.पी. यादव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजवादी नेता यादवेंद्र प्रताप सिंह,लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, अंबेडकरवादी समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार,युवा समाजवादी रामेंद्र यादव,समाजवादी समाजसेवी समाजवादी उग्रसेन यादव,अदनान,अजय यादव, चिनहट प्रथम वार्ड के वार्ड अध्यक्ष अरुण वाल्मीकि ,चिनहट द्वितीय वार्ड के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शुभम यादव सहित साथियों द्वारा अपने विचार रखे गए।
