शटर तोड़कर चोरों ने पार किया नगदी सहित गेहूं भी



फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के उमरगहना गांव निवासी अमरनाथ पटेल का मकान बिंदकी फतेहपुर संपर्क मार्ग रोड पर स्थित है जिसमें अमरनाथ ने गेहूं का गोदाम बना रखा है वहीं के निवासी विजय पटेल उर्फ वीरू ने इनवर्टर बैटरी की दुकान खोल रखी है। दोनों लोगों के मकान गांव में आबादी के अंदर भी हैं जिसकी दूरी लगभग 1 किलोमीटर है शाम को दुकान व गोदाम बंद करके दोनों लोग सोने घर चले गए तभी चोरों ने गोदाम का दरवाजे के ऊपर लगा ग्रिल काटकर अंदर जाकर दरवाजा खोल दिए जिसमें अंदर रखा लगभग ₹50000 नगद सहित 150 बोरा गेहूं लाद ले गए, दूसरी मंजिल का शटर तोड़कर चाबी निकाली जिससे इन्वर्टर बैटरी की दुकान खोलकर ₹8000 नगद सहित लगभग 3.50 लाख रुपए का माल पिकअप में लाद ले गए। सुबह ग्रामीणों ने गेहूं की बोरियां बाहर देखी शुभम स्वामी को सूचना दी मौके पर स्वामी ने 112 नंबर फोन कर सूचना दी स्थानी पुलिस मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल में जुटी हुई है।