ओवरलोड डंफर चालक सरकार को लगा रहें बट्टा: भारी वाहनों द्वारा सरकार को डबल नुकसान,करोड़ो का टोल टैक्स,बुदवन प्रेमनगर मार्ग में ध्वस्ती से लाखों का नुकसान

फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के अफोई पेट्रोल पम्प के ओवरलोड वाहनों का लगता है जमवाडा

बीते कुछ माह पहले इसी पेट्रोल पम्प पर भारी वाहनों के खडे होने से युवक हिट एन्ड रन का हुआ था शिकार, जिसको आजतक स्थानीय पुलिस ने नहीं लगा सकी पता

कँटोंघन टोल टैक्स बचाने के चक्कर में बुदवन प्रेमनगर मार्ग हुआ जर्जर, राहगीरों का निकलना हुआ दुश्वार

ओवरलोड मोरम, गिट्टी लदे वाहन चालकों द्वारा सरकार को पहुंचा रहें डबल नुकसान

बड़े वाहनो द्वारा छोटी सड़कों से निकालकर करोड़ो का टोल टैक्स की कर रहें चोरी, तो वहीं दूसरी तरफ़ लिंक मार्ग की लाखों से बनी सड़कों की उड़ा रहें धज्जियाँ

यह पूरा मामला खागा थाना क्षेत्र से लेकर सुल्तानपुर घोष थाना का है नजारा