-माँ ने बेटे के ऊपर लगाया झूठे आरोप,आरोपों से बेटे के छलकें आंसू –


– 85 साल की वृद्ध माँ ने बेटे के ऊपर मारपीट कर घऱ से भगाने व बिस्तर जलाने का लगाया था झूठा आरोप



फॉलोअप—-

फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के शोहदमऊ गाँव की बफातन पत्नी स्व. अमीरउद्दीन ने वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचकर अपने ही बेटे माजिद अली के ऊपर घऱ से मारकर भगाने के साथ – साथ विस्तर कपड़े, सहित अन्य समान जलाने आरोप लगाया था।

बताते चलें कि थाना क्षेत्र के शोहदमऊ गाँव की वफ़ातन पत्नी स्व. अमीरउद्दीन ने गुरुवार को जिलाधिकारी के यहां दिये गये शिकायती पत्र के आधर पर मीडिया पड़ताल की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक वृद्ध माँ ने अपने ही अन्य दो बेटे व कुछ शरारती लोगों के द्वारा कान भरने के बाद माँ ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया था। जिसके सापेक्ष में देखने को मिला की ना तो कोई मार पीट हुई और न ही किसी प्रकार का कोई समान जलाया गया है।
जिसके संबंध में आरोपित वृद्ध का बेटा माजिद अली ने बताया कि मै रोजी रोटी के शिलसिले से गुजरात में रहता हूँ कभी साल छः महीने में आता हूँ, हम छः भाई हैं जिनका सभी का अलग – अलग जमीन का बंटवारा हो चूका है, सभी अपने – अपने हिस्से में मकान बनाये हुए हैं, जिसमें जिस बेटे पर माँ ने आरोप लगाया है वह भी अपने हिस्से में मकान निर्माण करा चूका है,उसी भूमि के दक्षिण दिशा में लगभग 10 फिट का एक कॉर्नर पर माँ के नाम का सरकारी आवास (कॉलोनी ) में शौचालय भी बना हुआ है, जिसमें माँ अपना जरूरी उपयोग हेतू समान रखती है। और  माँ लगभग 20 वर्षो से मेरे साथ ही रह रही है।

– माँ दूसरों को बेचना चाहती है मकान, दिल में है खोँट —

वृद्ध माँ चाहती है कि मुझे दस फिट का कमरा ही नहीं बल्कि पीछे हिस्सा भी दिया जाये, जिसको मैं चांहू उसे यह मकान दूँ, हालांकि मामले को गंभीरता से देखा जाये तो ज़ब सभी भाइयों का हिस्सा बाँटवारा हो चूका है,और माँ को सभी के मकान में से हिस्सा लेना चाहिए, या फिर सभी के भाग से एक हिस्सा और लगाना चाहिए जिससे आज यह रिश्तों में बदनामी का धब्बा नहीं लगता

– ग्रामीणों के मुताबिक माँ किसी संगठन के नेता को बेंचना चाहती है बेटे के हिस्से से कुछ अंश —

तो वहीं वफातन के मामले में ग्रामीणों के बीच खूब तरह – तरह की चर्चा जोरों में यह भी हो रही है कि वृद्ध वफ़ातन के दो बेटे अफजाल अहमद व अबरार अहमद के साथ एक संगठन के नेता का नाम खूब चर्चा में हैं कि वफ़ातन के दोनों बेटों से साँठ गांठ करके वह मकान हड़पने के चक्कर में लगें हुए हैं जो माँ बेटे और भाइयों के बीच रिश्तों में दरार पैदा कर दिये हैं।