एंकर,,फतेहपुर पुर जिले के सदर तहसील तेलियानी ब्लॉक अंतर्गत कबीरपुर सुकुरुल्लाथाना हुसैनगंज ग्राम सभा मंसूरपुर मोधनपुर में सोहन पाल के घर रात करीब 11 बजे लगी भीषण आग ने जलाया गरीब का आशियाना आग की चपेट में जली घर की सारी गृहस्थी ग्रामीणों की मदत से पाया गया आग पर काबू जब तक आग पर काबू हुआ जल चुका था घर का सारा सामान नहीं पहुंची फायर ब्रिगेट की कोई टीम न ही कोई अधिकारी
सोहन पाल पुत्र सुंदर मजदूरी कर करता था घर का भरण पोषण सोहन पाल के साथ पत्नी
तुलसी देवी बेटा जय पाल व अखिलेश
गोरे लाल
लालचंद्र एवं
एक बेटी प्रीति व बहु उमा का होता था गुजर बसर आखिरकार अब कैसे होगा गुजर वही था गरीब का एक आशियाना परिजनों का रोरोकर बुरा हाल इतने प्रधान हुवे अभी तक नहीं मिला आवास छप्पर डाल गुजारा करता था गरीब परिवार अब वो भी नहीं परिवार ने रोकर कहा अब कहा रहेंगे हम
फतेहपुर के कबीरपुर सुकुरुल्ला में लगी घर में आग ने छीना गरीब का आशियाना
