– अकीदत मंद लौ लगाए बैठे रहे
प्रयागराज। शहर के चौफटका क्षेत्र डेरी फार्म के अंदर हजरत पठान शाह बाबा का बड़ी धूमधाम से 38वाँ सालाना उर्स मनाया गया, वहीं बड़ी तादाद में अकीदत मंद मौजूद रहे।
बता दें कि विगत 38 वर्षों से यह उर्स होता आ रहा है। इस दरगाह से लोगों की ऐसी लौ लगी है कि उनके चाहने वालों की अगर बात की जाए तो सिर्फ प्रयागराज तक सीमित नहीं है। आपके चाहने वाले मध्य प्रदेश, दिल्ली, कानपुर आदि जगहों से चलकर उर्स में शामिल होने लोग आते हैं। वहीं दरगाह के खादिम मौलाना नूर अहमद ने बताया कि आपकी दरगाह पर हजारों लोग रोज आते हैं, अपनी अपनी परेशानियां लेकर और बाबा की दुआ से अच्छे होकर जाते हैं। वहीं 8:00 बजे गुस्ल का सिलसिला शुरू हुआ, उसके बाद चादरपोशी की गई और फातिहा खानी हुई फिर लंगर का सिलसिला चला और फिर सूफियाना अंदाज़ में कव्वाली शुरू हुई। इसी दौरान मौलाना नूर अहमद ने बताया कि इस दरगाह की देखरेख संतोष रावत और अमरनाथ करते हैं। आगे उन्होंने बताया कि इस दरगाह से हर धर्म के लोग जुड़े हैं और देश को एक पैगाम भी जाता है कि हम किसी भी धर्म के मानने वाले हो लेकिन हम सब एक भारतवासी हैं। हमें एक दूसरे के दुख – सुख में सहयोग करना चाहिए जिससे हम अपने देश को और मजबूत बना सके।
